बिजली चोरी को लेकर छः लोगों से 2.76 लाख रुपये की वसूली,मीटर बदलने का अभियान तेज

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के नगर पंचायत समेत सिरोडावर व बहादुरपुर पंचायत में विद्युत कनीय अभियंता भगीरथ कुमार झा ने बिजली चोरी में शामिल कुल छः उपभोक्ताओं के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बिजली चोरी को लेकर 2 लाख 76 हजार 300 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई।इस दौरान कनीय सारणी पुरुष शशि भूषण कुमार ,छोटू प्रसाद यादव एवं धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।कनीय अभियंता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र में खराब पड़े बिजली मीटर को बिजली कर्मियों की मदद से बदलने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सिरोडावर पंचायत के बौढ़ीकला गांव में जानकी प्रसाद टंडन के तीन पुत्रों संजन कुमार सिंह,ललन कुमार सिंह व प्रभात कुमार के घरेलू परिसर में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एलटी लाइन से टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था।जांच के दौरान घरेलू परिसर में कोई भी वैध विद्युत संबंध नहीं दिखाया गया।जिसके आलोक में प्रत्येक लोगों से 9641 रुपये की जुर्माना राशि के साथ तीनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।वहीं बहादुरपुर पंचायत के करीगांव निवासी स्व अटवारी राम के पुत्र फौदरी राम एलटी के मुख्य लाइन में तीनों फेज में टोका फंसा कर अवैध रूप से कृषि कार्य हेतु मोटर चला रहे थे।साथ ही कहा कि इनके पास पुराना बिजली बिल बकाया 55250 रुपया था।जिसको लेकर लाइन काट दिया गया था।फौदरी राम के द्वारा बिना आरसी कटाये बिजली की चोरी की जा रही थी।जिसको लेकर बकाया समेत 98447 रुपये जमा करने को निर्देशित किया गया है।साथ ही कहा कि बहादुरपुर गांव में सबीर सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह द्वारा आटा चक्की परिसर के पीछे एलटी के मुख्य लाइन में तीनों फेज में टोका फंसा कर अवैध रूप से तीन एचपी मोटर एवं गौशाला में अनाधिकृत रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था।जिसको लेकर 69363 रुपये जुर्माना राशि के रूप देने को निर्देशित किया गया है।वहीं नगर पंचायत के दयानन्द सिंह के पुत्र रोहित कुमार के द्वारा आवासीय परिसर के मीटर में इनकमिंग व्हाई सर्विस वायर में कट लगाकर अतिरिक्त तार का इस्तेमाल करते हुए मीटर को बायपास कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था।जिसके कारण उपभोक्ता को 79567 रुपये जुर्माना राशि के रूप में भुगतान करने को निर्देशित किया गया है।विद्युत कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी में संलिप्त सभी छः लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।साथ ही बताया कि क्षेत्र में खराब मीटर बदलने का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि बिजली मीटर खराब होने की स्थिति में कार्यालय में लिखित शिकायत करके अपने मीटर को जरूर बदलवा लें।