महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी महिलाएं व छात्र–नौजवान

मनोज कुमार ।
कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद यौन उत्पीड़क बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तार की उठी मांग

गया शहर में आज महिला और छात्र–युवा संगठनों द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद यौन उत्पीड़क बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने व जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों पर दमन करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग पर राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत मार्च किया गया।

अंबेडकर पार्क से टावर चौक तक मार्च में शामिल छात्र संगठन आइसा, युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा और महिला संगठन ऐपवा नेताओं ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद यौन उत्पीड़क बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो, प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो, बेटियां मेडल लाए तो साथ में फोटो और न्याय मांगे तो पुलिसिया दमन क्यों? प्रधानमंत्री जवाब दो, बृज भूषण शरण सिंह की संसद सदस्यता रद्द करो व बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का झूठा नारा देने वाले नरेन्द्र मोदी शर्म करो के नारे लगाए।

सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल ने कहा की ओलंपिक मेडल लाकर देश का मान ऊंचा करने वाली विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया के नेतृत्व में पहलवान जंतर–मंतर पर धरना दे रहे हैं। इससे पहले जनवरी में इन खिलाड़ियों ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करने वाले कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह व कोच पर कार्रवाई की मांग पर धरना दिया था। सरकार के आश्वासन और जांच कमिटी बनाए जाने के बाद खिलाड़ियों ने उस समय अपना धरना खत्म कर दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के बाद ये फिर से धरना पर बैठे हैं। खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण, नाबालिग लड़की के यौन शोषण, भ्रष्टाचार आदि कई आरोप लगाए हैं।

वहीं इंकलाबी नौजवान सभा राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा की महिला खिलाडियों का लगातार धरना, उन्हें मिल रहा देश का व्यापक समर्थन के बाद अंततः बृज भूषण पर पॉक्सो (नाबालिग का यौन शोषण) सहित महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप में बृज भूषण सिंह पर एफआईआर हुआ है। हफ्ता भर बीत चुका है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बृज भूषण को न तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाया गया है और न भाजपा से।

आइसा राज्य परिषद सदस्य मो. शेरजहां ने कहा की बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधान मंत्री भी चुप्पी साधे बैठे हैं। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का भी मुंह नहीं खुल रहा है। महिला खिलाड़ी एफआईआर के बाद भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण धरना जारी रखी हुई हैं।

कार्यक्रम में ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, इंकलाबी नौजवान सभा राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर, आइसा राज्य परिषद सदस्य मो. शेरजहां, सोनू कुशवाहा, आमिर तुफैल, मोलुकांत, बरती चौधरी, अजमेरी खातून, बसंती देवी, लक्ष्मी देवी, पिंटू यादव, अशोक मांझी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।