महिला छात्रावास में व्याप्त समस्याओं के समाधान हेतू प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया
धीरज ।
गया।अभाविप गया कॉलेज,गया इकाई का एक शिष्टमंडल जिसमे काॅलेज अध्यक्ष विनायक कुमार, सह मंत्री सौरव कुमार,अंकित सागर,अभिषेक कुमार,पूजा कुमारी,बोधगया नगर मंत्री अभिषेक आर्या, गया महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी आदी मौजूद थे। मौजूद थे विनायक कुमार ने बताया कि गया कॉलेज के छात्रावास में 107 के करीब छात्राएँ रहती हैं परंतु आए दिन उन्हें अनेक समस्याओं के कारण स्वास्थ्य खराब होता रहता है और उनकी पढ़ाई भी बाधित होती है। छात्रावास में कुव्यवस्था व्यापक पैमाने पर है परंतु उसकी चिंता कॉलेज प्रचार को नहीं है आज दूरदराज से गया कॉलेज गया में पढ़ने आने वाली छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस छात्रावास में बड़ी संख्या में किसान पिछड़ा, अति पिछड़ा गरीब गुरुआ की बेटी रहती है परंतु उसकी कुछ भी चिंता नही भी चिंता कॉलेज प्रशासन और नहीं है कि छात्राओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है आज हम सभी छात्राओं के समस्याओं को लेकर के कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की है और मांग की है कि छात्राओं की समस्या जल्द दूर हो अगर छात्राओं की समस्या को जल्द दूर नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद सड़क जाम करने का काम करेगी। वही प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के मांगों को ध्यान में रखते हुए अभिलंब सभी मांगों पर आज से ही कार्य किया जाएगा और बहुत जल्द सारी समस्याओं को दूर किया जाएगा। निम्न मांगे इस प्रकार है।छात्रावास में साफ -सफाई के लिए एक स्थायी कर्मचारी की व्यवस्था करनी होगी क्योंकि बाथरूम की सफाई सात दिन पर एक बार होती है और कई बार सात दिन से भी अधिक हो जाता है ।सफाई को ध्यान में रखते हुए हर दिन शौचालय की सफाई होनी चाहिए क्योंकि कई बार शौचालय में कीड़े मकोड़े भरे रहते हैं एवं गंदगी से शौचालय भर जाता है । शौचालय का दरवाजा भी टूटा हुआ है। उसकी जल्द मरम्मती कराई जाए।नहाने का बाथरूम हर दिन जाम हो जाता है।क्योंकि नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। जिस कारण छत्रायो को कई बार बिना नहाए कॉलेज जाना पड़ता है।बाथरूम का नल भी खराब है जिस कारण काफी पानी बर्बाद होता है।खिड़कियो के बाहर बहुत कुडा कचड़ा रहता है। जिससे बिमारी फैलने कि आशन्का है।
6. खाने की कोई गुणवत्ता नहीं है, निवेदन है कि खाने की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए यहा कोई मेन्यू नहीं है। कृपा कर खाने कि व्यवस्था सुधारा जाए।खाना बनता है वो जगह भी काफी गंदा है उसकी भी नियमित सफाई होनी चाहिए । छात्रावास के भवन के चारो ओर गन्दगी है उसकी भी सफाई होनी चाहिए।कमरे में नंगी तारें झूलती हैं वो कई कमरों में बिजली बोर्ड भी खराब है। सभी खिड़की की जालियां टूटी है जिससे बढ़ी संख्या में मच्छर कमरे मे आ जाते है।कई बार कमरे में साप बिच्छू भी आ जाते हैं।पानी टंकी की सफाई हुए सालों हो गए, कई बार उसमें से काईयाँ एव गदंगी बाहर आती है। इसकी भी सफाई कि जाए। दोनो भवनों में पानी पीने के लिए आरो और वाटरकुलर लगाया जाए।छात्राओं कि सुरक्षा देखते हुए छात्रावास के रास्ते में सुरक्षा बढाई जाए।महिला छात्रावास के चार दिवारी के अन्दर रोशनी कि उत्तम व्यवस्था किया जाए।महिला छात्रावास के अन्दर छात्राओ के शारीरिक व्यायाम हेतू और खेलकूद हेतु सामग्री उपलब्ध कराई जाए।सप्ताह में एक बार कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाए एवं पानी कि उत्तम व्यवस्था कराई जाए।