ट्रामा सेंटर निर्माण को लेकर हरदिया में सिविल सर्जन व विधायक ने किया स्थल निरीक्षण
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र के हरदिया पंचायत में रविवार को सिविल सर्जन नवादा रामकुमार ने रजौली में बनने वाले ट्रामा सेंटर को लेकर जमीन का निरीक्षण किया।इस दौरान रजौली विधानसभा के राजद विधायक प्रकाश वीर मौजूद रहे।सिविल सर्जन ने बताया कि रजौली में ट्रामा सेंटर के निर्माण हेतु हरदिया स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के आसपास के जमीन का स्थल निरीक्षण किया गया।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा रजौली में ट्रामा सेंटर बनाने की योजना पारित हो चुकी है।ट्रामा सेंटर के भवन निर्माण को लेकर जमीन का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा हरदिया स्थित जमीन के विषय में सुझाव दिया गया था।उन्होंने बताया कि हरदिया में ट्रामा सेंटर के लिए पर्याप्त मात्रा में जमीन है।उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर निर्माण के दौरान थोड़ी बहुत जमीन कम जाती है तो उसकी भरपाई आसपास के जमीन का अधिग्रहण कर की जाएगी।वहीं विधायक ने कहा कि रजौली बिहार व झारखण्ड के सीमावर्ती पर स्थित है।जहां आये दिन घाटियों में अनेक सड़क दुर्घटनायें घटित होते रहती है।घायल लोगों को मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।जहां थोड़ा बहुत प्राथमिक इलाज कर उन्हें नवादा,पावापुरी या पटना रेफर कर दिया जाता है।वहीं दुर्घटना में घायल कई झारखण्ड वासी अपनी सुविधा हेतु मरीजों को लगभग 200 किलोमीटर दूर रांची लेकर जाने को मजबूर हो जाते हैं।विधायक ने कहा कि इसके पूर्व के कार्यकाल से वे रजौली में ट्रामा सेंटर बनवाने को लेकर प्रयासरत हैं।उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर के निर्माण हेतु मगध प्रमंडल के बैठकों के अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से कई बार चर्चा कर चुके हैं।बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव द्वारा रजौली में स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए रजौली में ट्रामा सेंटर निर्माण की स्वीकृति दी गई है।उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 11 ट्रामा सेंटर बनना सुनिश्चित किया गया है।विधायक ने कहा कि समाधान यात्रा पर आए मुख्यमंत्री से भी ट्रामा सेंटर के जल्द बनाने का आग्रह किया।साथ ही जिलाधिकारी व सिविल सर्जन से भी अनुरोध किया गया कि जब तक ट्रामा सेंटर का निर्माण नहीं हो जाता है।तबतक अनुमंडलीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।विधायक ने बताया कि ट्रामा सेंटर बनने में लगभग डेढ़ से दो वर्ष लग सकते हैं।इस बीच लोकहित को देखते हुए मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द ही ट्रामा सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।