श्यामपुर भटहां थाना अंतर्गत कुख्यात अपराधी मुनचुन पासवान के घर की की गयी कुर्की जब्ती

eff83c4a-8ac7-4dd6-8955-5bcc511b8c80

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना अंतर्गत कुख्यात अपराधी मुनचुन पासवान के घर का किया गया कुर्की जब्ती। जिले के व्यवहार न्यायालय शिवहर के आदेश पर शिवहर नगर थाना कांड संख्या- 3/22 में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी मुनचुन पासवान के घर किया गया कुर्की जब्ती, नगर थाना पुलिस, श्यामपुर भटहां थाना पुलिस, एससी/एसटी थाना पुलिस, एसटीएफ की टीम समेत भारी संख्या में पुलिस के साथ किया गया कुर्की जब्ती, श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भटहां गाव का मामला, जिला पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने दी जानकारी।