प्रभारी जिला पदाधिकारी सः विकास आयुक्त द्वारा जनता दरबार में सुनवाई

828e86ef-2084-439a-83cd-394b5654c3c3

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले में प्रभारी जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आये 16 व्यक्तियों के समस्याओं पर हुई त्वरित कारवाई ।प्रभारी जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आज पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के 16 व्यक्तियों की समस्याओं पर त्वरित कारवाई की गई।
प्रभारी जिला पदाधिकारी सह विकास आयुक्त के जनता दरबार में गलत ढंग से जमाबंदी कायम करने, दाखिल-खारिज, सड़क अतिक्रमण, श्रम, विद्युत, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, भू-हदबंदी की जमीन से बेदखल करने, जमीन पर अवैध कब्जा आदि से संबंधित फरियादी उपस्थित हुए ।
प्रभारी जिला पदाधिकारी सह विकास आयुक्त द्वारा जनता दरबार में आये व्यक्तियों की समस्याओं को सुना गया तथा फरियादी के सामने ही संबंधित पदाधिकारी तथा प्रखण्ड / अचल स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर अविलंब कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा शिवहर जिलावासियों से अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से मिल सकते हैं।