कांग्रेस पार्टी “जन की बात ” कार्यक्रम आयोजित कर जनसमस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष करेगी

मनोज कुमार ।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी,श्रवण पासवान, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, नारायण कुमार सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, मो समद, असरफ इमाम, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल आदि ने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता हर महीने के अंतिम रविवार को जिला,प्रखंड, पंचायत, मंडल, वार्ड, बूथ स्तर पर ” जन की बात कार्यक्रम आयोजित कर आमजन के समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्ष चलाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 01मई 2023, मजदूर दिवस से शुरू किया जायेगा। गया में कांग्रेस कार्यालय , श्रमिक केंद्र राजेंद्र आश्रम प्रांगण में शहर के 53 वार्डो के लोगो की समस्याओं से रू ब रू होकर उसके निराकरण हेतु सभी प्रकार के कारवाई एवम् संघर्ष किया जाएगा।
नेताओ ने कहा की गया जिला के सभी 24 प्रखंडों, 332 ग्राम पंचायत, 3208 बूथों पर भी कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ” जन की बात ” कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
नेताओ ने कहा की आज देश में बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई, चरम सीमा पर पहुंची बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला से आमजन त्रस्त है, तो दूसरी ओर केंद्र एवम् राज्य सरकार प्रायोजित कार्यक्रम के लाभ से वंचित लोग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से छूटे वृद्ध, विकलांग, विधवा,को पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, तथा कृषि हेतु बीज, खाद सभी चीजों के लिए उचित सलाह एवम् कार्य करेंगे।

You may have missed