स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु “डॉक्टर से वार्ता कार्यक्रम किया गया आयोजन

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद : भारत सरकार के द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय जहानाबाद में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के आलोक में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु “डॉक्टर से वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक लघु नाटक की प्रस्तुति से हुई।इसके माध्यम से कैसे हम गंदगी के कारण रोग ग्रस्त हो जाते हैं तथा किस प्रकार स्वच्छता को अपनाकर हम बीमारियों से दूर रह सकते हैं, इसके संबंध में बताया गया।उसके बाद डॉ विनोद कुमार सिंह, सदर अस्पताल, जहानाबाद के द्वारा बच्चों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इन्होंने बताया की बीमारियां चार प्रकार से होती है। पानी से होने वाली बीमारी, मच्छरों के द्वारा होने वाली बीमारी, बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियां और वंशानुगत बीमारी।

इन्होंने छात्र- छात्राओं को विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया तथा छात्र- छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों का बड़ी सुगमता पूर्वक जवाब दिया और शंकाओं का समाधान किया।इन्होंने विभिन्न बीमारियों के फैलाव के कारणों और उसके रोकथाम के उपाय बताए।

वही सी. एस. प्रसाद, प्रभारी प्राचार्य ने आगत अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि स्वच्छ रहकर ही हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है।कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक श्री हरिशंकर सिंह ने किया, इस अवसर पर हरिशंकर कुमार, (जिला संगठन आयुक्त) भारत स्काउट और गाइड- जहानाबाद, गौतम कुमार,जे पी सिंह, के डी सिंह, रिंकी कुमारी, मंजुला कुमारी,अनुराधा सिंह, आरती कुमारी सहित विद्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

You may have missed