आरंभिक कक्षाओं से ही बच्चों में हिंदी अंग्रेजी व साहित्य में अभिरुचि जगाएं शिक्षक-सांसद
विश्वनाथ आनंद ।
अनुग्रह मध्य विद्यालय में सांसद ने किया निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण !
औरंगाबाद( मगध बिहार)- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह की अध्यक्षता में बच्चों के बीच निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया !विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा सचिव के द्वारा निर्गत पत्र के अलोक में औरंगाबाद के स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह को आमंत्रित कर बच्चों के बीच पाठ्यपुस्तक वितरित करवाना सुनिश्चित किया गया .सरकार के द्वारा जारी पत्र में निःशुल्क पाठपुस्तक वितरण का कार्य जन प्रतिनिधि के द्वारा ही किया जाना है !सांसद सुशील कुमार सिंह ने पाठपुस्तक वितरित करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने बच्चों से खूब पढ़ने की अपील किया तथा अपने व्यक्तित्व के निरूपण में साहित्य का अध्ययन बेहद सहायक करार दिया .एमपी ने प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को सुझाव दिए कि आरंभिक कक्षाओं से ही बच्चों को हिंदी एवं अंग्रेजी साहित्य पढ़वाएँ !यह ज्ञान इन्हें दैनंदिन जीवन में बेहद उपयोगी होगा !विज्ञान के विषय विशिष्ट क्षेत्रों में उपयोगी सिद्ध होते है !इस अवसर पर उपस्थित डीईओ संग्राम सिंह ने बताया कि इस बार सभी बच्चों को डायरी दी जा रही है ताकि अपने क्लास वर्क का प्रबंधन बेहतर तरीके से वह कर सकें !डीपीओ दया शंकर सिंह एवं डीपीओ गार्गी कुमारी ने भी बच्चों को सम्बोधित किये !प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने पाठ्यपुस्तकों के समय पर बच्चों को प्रदान किये जाने पर प्रसन्नता प्रकट किये !इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,मुकेश कुमार सिंह,मितेंद्र सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य इपस्थित थें !