राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रचनाएं संस्कृति विरासत व राष्ट्र प्रेम से जोड़ती है
विश्वनाथ आनंद ।
मां निर्दोष सेवा केंद्र के तत्वधान में आगामी 24 अप्रैल को संध्या 4:00 बजे प्रखंड सभागार में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर स्मृति समारोह सह कवि सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन ।
गया( मगध बिहार )- राष्ट्रकवि रामधारी सिंह की रचनाएं सभी में ओज भर- भर देती है । दिनकर की रचनाएं, हमें हमारी संस्कृति, विरासत और राष्ट्रप्रेम से जोड़ती है। दिनकर को याद करना राष्ट्र की आराधना है, इसीलिए राष्ट्रकवि की पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 24 अप्रैल को संध्या चार बजे टिकारी प्रखंड सभागार में माँ निर्दोष सेवा केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति समारोह सह कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी संस्था के सचिव हिमांशु शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं . उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनकर के गांव सिमरिया (बेगूसराय) की निवासी, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक श्रीमती रेणु है। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, श्रीमती करिश्मा है। इस कार्यक्रम में गया शहर के जाने-माने कई कवियों के शामिल होने की सहमति मिल चुकी है। यह संस्था स्थानीय कवियों को अपनी प्रतिभा सिद्ध करने का अवसर प्रदान करेगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए बरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता बाल्मीकि प्रसाद, अनुपम सिन्हा एवं सौरव शर्मा जनसंपर्क अभियान कर रहे है।