राष्ट्रीय सनातन योद्धा संघ के जिला संयोजक ने हिंदू समाज के लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरुक होने की कि अपील

विश्वनाथ आनंद ।
गया (मगध बिहार) :- राष्ट्रीय सनातन योद्धा संघ के जिला संयोजक ने हिन्दू समाज के लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक होने की अपील किया है . उक्त जानकारी संघ के आकाश प्रियदर्शी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं . उन्होंने आगे कहा कि दुनिया की सबसे पुराना धर्म है सनातन, पर आज दुनिया में एक भी हिन्दू राष्ट्र नही है . उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू धर्म को हमेशा एकजूट करने के बजाए जात पात में तोड़ दिया गया है। हमारे देश में 100 करोड़ हिंदू है ,फिर भी हमारा देश हिंदू राष्ट्र नही बन पाया है . उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है हिन्दू समाज के लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक होने की . उन्होंने आगे कहा कि अपने परिवार के साथ तो फिल्म देखने जरूर जाते होंगे, पर कभी परिवार के साथ बैठकर रामायण नहीं देखा होगा , अगर नहीं देखा है, तो देखें जरूर और जाने सनातन का मतलब होता है क्या ? । उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन हिंदू समाज के लोग अपनी सोच को बदलकर सनातन धर्म के प्रति जागरूक होकर चट्टानी एकता का परिचय देंगे ,उस दिन भारत दुनिया का पहला हिंदू राष्ट्र बन जाएगा .

You may have missed