इंटरनेट सेवा बाधित होने से जनजीवन अस्त व्यस्त, कारोबारी व छात्र-छात्राएं परेशान

दिवाकर तिवारी  ।

रोहतास । सासाराम में इनदिनो इंटरनेट सेवा बाधित होने से लोग टावर टावर घुमाते हुए अन्य जिलों में भी पहुंच रहे हैं। दरअसल सासाराम में 31 मार्च से हीं इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है। लगातार छठे दिन इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को इंटरनेट सेवा लेने के लिए औरंगाबाद, भोजपुर तथा कैमूर जिला जाना पड़ रहा है। ऐसे में रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन के सोन नदी के किनारे बहुत से लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। खासकर डिहरी के युवाओं की टोली सोन नदी पार कर औरंगाबाद चले जा रहे हैं तथा सासाराम के लोग कैमूर जिला तो बिक्रमगंज के लोग भोजपुर जिला के सीमा क्षेत्र पहुंचकर इंटरनेट सेवा लेने को मजबूर हैं। जबकि जिले में इंटरनेट आधारित तमाम कारोबार ठप है तथा छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं। जिले में स्नातक की परीक्षा भी चल रही है। जिसका ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को दूसरे जिले में जाना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के समय से तमाम चीजें डिजिटल हो गई हैं, लेकिन इंटरनेट बंद होने से अभी कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है।

You may have missed