राज्य की सबसे बड़ी अत्यंत पिछड़ी जातियों के साथ कितना न्याय कितना अन्याय किया साफ साफ दिखता है

संजय वर्मा ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और नीतीश कुमार के कभी काफी करीबी आरसीपी सिंह ने अपनी नई पार्टी आसा का प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल बनाया पटेल अत्यंत पिछड़ी जाति के धानुक समाज से आते हैं ।आरसीपी सिंह ने पटेल को अध्यक्ष बना पहली बार राजनीति में नजीर पेश किया इसके पहले अतिपिछड़ी जाति के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने के नाम पर जदयू भाजपा राजद कांग्रेस ने क्या किया सर्वविदित है। राज्य की सबसे बड़ी अत्यंत पिछड़ी जातियों के साथ कितना न्याय कितना अन्याय किया साफ साफ दिखता है ।

किसी भी पार्टी ने अबतक के इतिहास में कभी अत्यंत पिछड़ी जाति को अपनी प्रदेश अध्यक्ष नही बनाया पर प्रीतम सिंह पटेल को अध्यक्ष बना आरसीपी सिंह ने सरजमीं पर न्यायोचित कदम उठाया इसका लाभ उन्हें मिलेगा इसमें कोई सन्देह नही होना चाहिये आरसीपी सिंह दूरदर्शी राजनीति के मंझे खिलाड़ी और चाणक्य भी जिन्होंने अत्यंत पिछड़ी जाति धानुक समाज के प्रीतम सिंह पटेल को अपनी पार्टी आसा का प्रदेश अध्यक्ष बना भविष्य की राजनीति का ताना बाना बुना और लकीर खींचा है निःसन्देश अन्य पार्टियों के अत्यंत पिछडो के नकली प्रेम एक्सपोज होगा।