जादू मनोरंजन की एक स्वस्थ कला- जादूगर डी के भारत
दिवाकर तिवारी ।
कला के माध्यम से कुप्रथा एवं सामाजिक मुद्दों पर भी लोगों को जागरूक करेंगे जादूगर डीके भारत, रोजाना दो शो
सासाराम। शहर के पूर्वी छोर स्थित पायलट बाबा धाम के समीप देश के सुप्रसिद्ध स्टार जादूगर डीके भारत का आगमन हो चुका है। रविवार की संध्या 6 बजे से स्टार जादूगर डी के भारत के शो का मेयर काजल कुमारी द्वारा शुभारंभ किया जाएगा, इसके बाद लोगों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन दो शो एवं शनिवार व रविवार को तीन शो आयोजित होंगे। इस संदर्भ में शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जादूगर डीके भारत ने कहा कि जादू भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में सर्वोपरी कला है, जो आज विलुप्त होती जा रही है। जादू में कोई भूत-प्रेत या दैवीय शक्ति नही होती बल्कि यह स्वस्थ मनोरंजन की एक कला है। जिसे आँखो से देखा जाता है, पर दिमाग समझ नहीं पाता। उन्होंने बताया कि सासाराम के इतिहास में पहली बार 04 ट्रक जादुई सामान, 25 कलाकार, हजारों पक्षी एवं जानवरो के साथ अपना शो आयोजित करने जा रहा हूं।
जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। शो की खास बात यह है कि कार्यक्रम में जादू के माध्यम से भ्रूण हत्या रोकथाम, नशा मुक्त भारत, स्वच्छ भारत, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे सामाजिक मुद्दों को भी साझा किया जाएगा, ताकि लोग मनोरंजन के साथ जागरूक हों। वहीं जादूगर डी के भारत ने बताया कि मेयर काजल कुमारी के कर कमलो द्वारा शो का शुभारम्भ होगा और प्रतिदिन 02 शो एवं शनिवार व रविवार को 03 शो क्रमशः 12 बजे, 3:30 बजे एवं 6 बजे से चलाएं जाएंगे। जहां दर्शक हवा में नाचती हुई छड़ी का कमाल, जादुई मंच पर डायनासोर का हंगामा, तीन टुकड़ों में जिंदा इंसान, मीना बाजार का खेल सहित दर्जनों पालतू जानवर एवं सैकड़ो हसीन कलाकारों के साथ शो का लुप्त उठा सकते हैं।