पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में बाल दिवस के दिन लगा स्वास्थ शिविर

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्राचार्या उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाल दिवस मनाया गया।इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट के बिहार चैप्टर के प्रेसीडेंट एवं जिले के स्किन स्पेशलिस्ट डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह एवं डॉ मृत्युंजय कुमार ने बच्चों के स्किन, बाल,नाखून एवं अन्य चर्म रोगों की जांच शिविर आयोजित कर सैकड़ों बच्चों का स्वास्थ जांच किए एवं दवाओं हेतु पर्ची लिखें।प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि बाल दिवस पर प्रत्येक वर्ष स्वास्थ शिविर का आयोजन विद्यालय करती है ताकि आरंभिक वर्गों में ही बच्चों को स्वास्थ के प्रति सचेत किया जा सके। डर्मेटोलॉजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेंद्र बाबू ने इस अवसर पर अपने एसोसिएशन की ओर से चलो पाठशाला कार्यक्रम का आगाज किया एवं कहा कि पेरेंट्स हर हाल में बच्चों को पाठशाला भेजें एवं उनके स्वास्थ का उचित ध्यान रखें ।

उन्होंने कहा कि छोटे उम्र के बच्चों में बहुतायत में चर्म रोगों की समस्याएं होती है जिसके लिए पेरेंट्स एवं टीचर्स अनिवार्य रुप से हेल्थ एवं हाइजीन पर बच्चों को जागरुक बनाते रहे।डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने भी अच्छे सेहत के लिए जंक फूड से बचने एवं जाड़े में स्वास्थ एवं स्किन का अधिक ध्यान देने पर बल दिए। स्नान कर कोकोनट ऑयल लगाना एवं हरी भरी पत्तीदार सब्जियों का सेवन करना स्किन के लिए लाभकारी होगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।