नामांकन के अंतिम दिन 24 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों एवं 96 सदस्यों ने करवाया नामांकन
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर हो रहे नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को 24 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों एवं 96 सदस्यों ने नामांकन दर्ज करवाया।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रखण्ड परिसर में पुलिस बल मुस्तैद रहे।पैक्स चुनाव के अंतिम दिन नगर पंचायत के चर्चित प्रत्याशी रामनंदन सिंह ने भी भांगड़ा के साथ नामांकन करवाने प्रखण्ड परिसर पहुंचे।वहीं नामांकन के बाद लोगों ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं जीत की अग्रिम बधाई दी।साथ में रहे पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के पुत्र प्रमोद चन्द्रवंशी ने नगर पंचायत के सभी मतदाताओं से अपने पिता के पक्ष में मतदान करने की अपील की।वहीं सैकड़ों समर्थकों ने भी उन्हें जीत की बधाई दी।इसके अलावे पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रजौली पश्चिमी पंचायत से अमित सिंह,हरदिया पंचायत से रंजीत कुमार,फरका बुजुर्ग पंचायत से कारू यादव व ध्रुव पाण्डेय,जोगियामारण पंचयात से नरेश चौधरी,सवैयाटांड़ पंचायत से मो. रियाजुद्दीन,रजौली पूर्वी से अनिल कुमार सिंह एवं धमनी पंचायत से दीपक मोदी समेत 24 लोगों ने नामांकन दर्ज करवाया।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव झा ने बताया कि पैक्स चुनाव के अंतिम दिन 24 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों एवं 96 सदस्यों ने नामांकन करवाया है।उन्होंने कहा कि सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीपीआरओ राजन कुमार,एमओ राजेश कुमार गुप्ता एवं बीडब्लूओ साजन स्नेही के सहयोग से तीन दिनों तक चले नामांकन में कुल 52 पैक्स अध्यक्ष पद एवं 177 सदस्य पद के लिए नामांकन हुआ है।
साथ ही कहा कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचयात से 5,लेंगुरा से 3,अंधरबारी से 3,अमावां पश्चिमी से 6,रजौली पश्चिमी से 3,मुरहेना से 2,अमावां पूर्वी से 2,सवैयाटांड़ से 2,फरका बुजुर्ग से 2,बहादुरपुर से 4,रजौली पूर्वी से 3,चितरकोली से 4,सिरोडाबर से 3,हरदिया से 3,जोगियामारण से 3 एवं धमनी से 4 लोगों ने नामांकन करवाया है।उन्होंने कहा कि 14 से 16 नवंबर तक स्क्रूटनी किया जाएगा।स्क्रूटनी के बाद नाम वापसी हेतु अंतिम दिन 19 नवंबर सुनिश्चित है।वहीं 26 नवंबर को मतदान एवं 27 नवंबर को मतगणना का कार्य किया जाना सुनिश्चित है।