दो बाइकों की टक्कर में एक लड़का गम्भीर रूप से घायल,इमरजेंसी में एक्सरे सुविधा नदारद
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के पुरानी हरदिया मोहल्ले में सोमवार की देर शाम को दो बाइकों की आपस मे टक्कर में एक लड़का गम्भीर रुप से घायल हो गया।घायल लड़के को परिजनों की सहायता से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. प्रियंका भारती ने बताया कि घायल बच्चे की पहचान पुरानी हरदिया गांव निवासी तुलसी साव के 15 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार के रूप में हुई है।घायल लड़के के कमर में गम्भीर चोटें आई है,जिसका प्राथमिक इलाज कर एक्सरे की सलाह दी गई है।वहीं घायल लड़के के परिजन जब अस्पताल के एक्सरे रूम गए तो एक्सरे रूम बन्द पाया गया।जिसके बाद वे बाहर बाजार आकर एक्सरे करवाने गए।यदि घायल लड़के का कमर फ्रैक्चर हुआ तो उसे सदर अस्पताल नवादा रेफर किया जाएगा।वहीं परिजनों ने बताया कि घायल लड़का अपने परिवार के साथ बाइक पर बैठकर घर से निकल रहा था।इसी बीच गांव के ही बाइक पर सवार एक युवक ने जोरदार टक्कर मार दी।इस सड़क दुर्घटना में लड़के के कमर में गम्भीर चोटें आई है,जिसके कारण लड़का उठकर बैठ नहीं पा रहा है।
आपातकालीन मरीजों को नहीं मिलती है एक्सरे की सुविधा
अनुमंडलीय अस्पताल में एक संस्था के द्वारा अस्पताल परिसर में एक टेक्नीशियन एवं एक ऑपरेटर की मदद से एक्सरे मशीन का संचालन किया जा रहा है।बीते माह दुर्घटना में घायल युवक के परिजनों एवं एक्सरे टेक्नीशियन के बीच कहा-सुनी हो गई थी।जिसको लेकर टेक्नीशियन ने सिविल सर्जन नवादा से इसकी शिकायत की और खुद को असुरक्षित बताया गया था।तबसे अस्पताल में ओपीडी में आनेवाले मरीजों का ही एक्सरे किया जाता है।वहीं आपातकालीन मरीजों को एक्सरे के लिए बाजार जाना पड़ता है।अब सोचने वाली बात है कि जिला मुख्यालय में चौबीसों घण्टे एक्सरे की सुविधा उपलब्ध है।वहीं महीनों पहले अनुमंडलीय अस्पताल में हुए एकमात्र छोटे विवाद का बहाना बनाकर एक्सरे मशीन टेक्नीशियन एवं ऑपरेटर द्वारा मनमानी कर एक्सरे सुविधा को बन्द कर दिया गया है,जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहीं लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अस्पताल में भी काफी बार विवाद होता है,लेकिन चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी तो अपना काम करना नहीं छोड़ते हैं,फिर एक्सरे सुविधा को बन्द क्यों किया गया।