पैक्स चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा में नामांकन शुरू,तीन पंचायतों के तीन पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र में 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो गया।प्रखण्ड परिसर स्थित पंचायतीराज भवन में सोमवार को तीन पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी समेत कुल 35 लोगों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है।इस दौरान नामांकन कक्ष में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ राजन कुमार के अलावे एमओ राजेश कुमार गुप्ता एवं बीडब्लूओ साजन स्नेह मौजूद रहे।प्रखण्ड के 16 पैक्स अध्यक्षों एवं सदस्यों के चुनाव में कुल 25313 मतदातायें शामिल होंगे।वहीं पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
आगामी 26 नवंबर को 40 बूथों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में मतदान सम्पन्न होगा एवं मतों की गिनती चुनाव के अगले दिन 27 नवंबर को इंटर विद्यालय परिसर में होना सुनिश्चित है।सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पैक्स चुनाव के पहले दिन टकुआटांड़ पंचायत से मनीष कुमार,रजौली पश्चिमी पंचायत से कुंदन कुमार एवं मुरहेना पंचायत से सतोष वर्मा ने पैक्स अध्यक्ष के पद हेतु अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।वहीं प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के कुल 32 लोगों ने सदस्य पद के लिए नामांकन दर्ज करवाया है।साथ ही बताया कि 12 एवं 13 नवंबर तक पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु नामांकन किया जाएगा।वहीं नामांकन के बाद 14 से 16 नवंबर तक स्क्रूटनी एवं नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 19 नवंबर को है।प्रखण्ड परिसर में पैक्स चुनाव को लेकर हो रहे नामांकन में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था हेतु पुलिस बल भी मुस्तैद दिखे।पुलिस बलों द्वारा प्रत्येक प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक एवं एक समर्थक को नामांकन कक्ष में भेजा जा रहा था।इस दौरान एएसआई माखन मालाकार एवं दफेदार बृजनंदन गिरी के अलावे गृहरक्षक जवान मौजूद रहे।