बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण का कार्य हुआ प्रारंभ चिकित्सक ने

चंद्रमोहन चौधरी ।

नवरात्र के शुभ मौके पर एएस कालेज रोड स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण का शुभारंभ आरा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं राजनीतिक चिंतक डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता ने नारियल फोड़ एवं नींव में कंक्रीट डालकर किया। मंदिर परिसर में पहुंच चिकित्सक ने सबसे पहले बाबा गणिनाथ के समक्ष माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर बाबा गणिनाथ पूजा समिति के संरक्षक सह बिक्रमगंज नगर परिषद के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने चिकित्सक को फूलों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। चिकित्सक ने मंदिर निर्माण कमेटी एवं मंदिर संचालन समिति बनाने का सुझाव दिया।

बजट एवं समय सीमा पर भी डिजिटल सुझाव रखा। मंदिर निर्माण हेतु कोष में ओपनिंग हेतु 11000 रुपया दान में दिए। श्रमदान को अर्थदान से बढ़कर बताया। इस मौके पर बिहार सरकार के बीस सूत्री सदस्य नवीन चंद्र साह, लोजपा नेता जगनारायण शाह, शिक्षक बिहारीजी गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र गुप्ता, चिंटू बाबू, वार्ड सदस्य, नीरज गुप्ता, विंध्याचल, ददन प्रसाद, ठेकेदार संजय कुशवाहा, श्यामजी प्रसाद, डॉ अविनाश गुप्ता, अवधेश प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता शिवनाथ गुप्ता, अंजनी गुप्ता, विजय शाह, शिवराज प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, बाबा गणिनाथ पूजा समिति के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।