हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में किया गया विश्व गर्भ निरोधक दिवस का आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर पंचायत में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नोनहर में मिशन परिवार विकास के अंतर्गत विश्व गर्भ निरोधक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पिरामल के कुश कुमार ने लोगों को परिवार नियोजन के महत्व पर विस्तार चर्चा किया। साथ ही कहा कि परिवार नियोजन को अपना कर मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु में कमी लाई जा सकती है। परिवार नियोजन के अंतर्गत स्थाई और अस्थाई साधन जैसे की महिला बंध्याकरण, पुरुष नशबंदी और अस्थाई साधन माला और छाया निरोध कॉपर टी के संबंध में बताया।

प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण ने कहा कि सभी आशा अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को परिवार नियोजन के ऊपर जागरूकता फैलाएं और योग दंपति का लाइन लिस्टिंग करके अनुमंडल अस्पताल बिक्रमगंज में बंध्याकरण करना सुनिश्चित करें। बंध्याकरण के बाद भी घर जाने के लिए सरकार के द्वारा एंबुलेंस की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है और ज्यादा से ज्यादा महिला बंध्याकरण, पुरुष बंध्याकरण और परिवार नियोजन के अस्थाई साधन पर जोर दिया जाए। मौके पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण, पिरमल के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार, वार्ड सदस्य, आशा दीदी आंगनबाड़ी, क शई महिला उपस्थित थी।

You may have missed