मंडल कारा सासाराम में छापेमारी, खाली हाथ लौटे डीएम एसपी

दिवाकर तिवारी,

सासाराम। रोहतास जिले के मंडल कारा सासाराम में गुरुवार की सुबह जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गई। लगभग दो घंटे तक चली छापेमारी के दौरान मंडल कारा के प्रत्येक वार्ड को बारीकी से खंगाला गया तथा वार्ड सहित पूरे जेल परिसर की सघन जांच हुई, लेकिन अधिकारियों को जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। दरअसल मंडल कारा में अचानक पहुंचे अधिकारियों व पुलिस बल को देख जहां जेल प्रशासन व कैदियों में हड़कंप मच गया वहीं सभी लोग कार्रवाई के भय से सहमे रहे। इस संदर्भ में जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि रूटीन जांच के तहत मंडल कारा की तलाशी ली गई है तथा जांच के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर एवं बाहर सब कुछ सामान्य पाया गया है। जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल प्रशासन को कई दिशा निर्देश जारी करते हुए साफ-सफाई सहित भोजन की गुणवत्ता को भी बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। साथ हीं कैदियों के रुटीन चेकअप सहित उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। छापेमारी के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी वन दिलीप कुमार, जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे।

You may have missed