पहले वे डराते थे, अब वो डरते हैं, शतप्रतिशत सही _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार ।
देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, जनप्रिय नेता, आमजन की आवाज, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमरिका यात्रा में उनका भव्य स्वागत, उमड़ा जनसैलाब, बेहतरीन वक्तव्य, तथा वेवाक , सच्चाईयों से ओतप्रोत वाली प्रेस कांफ्रेंस से बौखलाए देश के गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी, लघु उद्योग मंत्री जितन राम मांझी, सहित सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा अनर्गल आरोप लगा कर गलत बयानबाजी की जा रही है, तो दुसरी ओर दिल्ली में भाजपा के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह जो भाजपा गठबंधन सरकार के इशारे पर राहुल गांधी को खुलेआम दिल्ली की सड़कों पर भाजपा झंडा के साथ माईक से दादी वाली हाल करने जान से मारने की खुली चेतावनी देने की घटाना से संपूर्ण देशवासियों में आक्रोश है।

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, सुनील कुमार राम, कमलेश चंद्रवंशी ,विनोद उपाध्याय, डॉ उग्र नारायण मिश्रा बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ आदि ने कहा कि देश के नेता प्रतिपक्ष को भाजपा के पूर्व विधायक तरविनदर सिंह मारवाह द्वारा जान से मारने की धमकी देने, दादी जैसी हाल करने वाली धमकी की तीव्र निंदा करते हुए केंद्र सरकार से अविलंब कारवाई की मांग किया है।
नेताओं ने कहा कि भाजपा गठबंधन के मंत्रीगण राहुल गांधी को देशद्रोही, आरक्षण खत्म करने की गलत बयान की चर्चा कर रहे हैं जो पूरी तरह निराधार एवं भ्रामक है, राहुल गांधी गांधी अपने अमरिका यात्रा के दौरान चाहे वंशीगटन में अप्रवासी भारतीयों की महती सभा हो, चाहे विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्रों, शिक्षको के बीच हो, सभी जगहों पर जातीय जनगणना, भारत के ओ बी सी, एस सी, एस टी, अल्पसंख्यकों, की उचित भागीदारी की बातें करने वाले को आरक्षण विरोधी कहाना हास्यास्पद है।
नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी विदेश यात्रा के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में कहें कि पहले प्रधानमंत्री डराते थे, अब वो डरते हैं वाली कथन शतप्रतिशत सही सिद्ध हो रही है।

You may have missed