तरारी विधानसभा के प्रभारी बनने पर जदयू नेत्री को लोगों ने दी बधाई

चंद्रमोहन चौधरी ।

जनता दल यूनाइटेड पार्टी के वरिष्ठ नेत्री राज्य परिषद सदस्य अरुणा देवी को भोजपुर जिला के तरारी विधानसभा का प्रभारी बनाने पर लोगों ने बधाई दी है। ज्ञात हो कि तरारी विधानसभा उप चुनाव तैयारी को लेकर पूरे बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जदयू बिहार प्रदेश के 243 विधानसभा सीटों के नवनियुक्त विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी की गई है। जिसमें काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज प्रखंड के धावा गांव निवासी जदयू की वरिष्ठ नेत्री अरुणा देवी को तरारी विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जिसकी सूचना मिलते ही जदयू के सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव में उज्ज्वल कार्यकाल की हार्दिक बधाई दी है। जबकि जदयू नेत्री अरुणा देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सौंपी गई दायित्व को तरारी विधानसभा में तन मन निर्वहन करते हुए पुनः एक बार विकास पुरुष नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मतदाता जनता से आग्रह करते हुए जदयू पार्टी प्रत्याशी को वोट करने की उनसे आग्रह करूंगी। इस अवसर पर अरुण प्रताप सिंह, पंकज पासवान, संगीता सिंह, बद्री भगत, विजय चौधरी, जियूत राम, कल्लू खान, संजय वर्मा, नजीब अंसारी, इरशाद खां, हसनेन खां, अंजनी सिंह सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

You may have missed