सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि करे बिहार सरकार _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार ।
बिहार राज्य के वृद्ध, विकलांग, विधवा को प्रतिमाह मिलने वाली 400 रुपया पेंशन की राशि को कम से कम 1000 रुपया करने की मांग कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने राज्य सरकार से किया है।मांग करने वालों में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, सकलदेव यादव, बिंदा यादव धर्मशाला, मुरारीशर्मा वामपंथचिंतक,अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद आदि ने कहा कि बिहार राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन केवल 400 रुपया प्रतिमाह मिलता है , जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम है।

वृद्ध, विकलांग, विधवा को बिहार सरकार केवल केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाले रकम को ही वितरित करती है, जबकि दूसरे राज सरकार अपनी ओर से 500 से 2500 तक कि राशि मिला कर देती है।नेताओं ने कहा कि 400 रुपया प्रतिमाह यानी प्रति दिन 13 ₹ 3 पैसा मिलता है, जिससे एक लीटर पानी भी नहीं मिल सकता है।नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं सामाजिक कल्याण मंत्री से बिहार राज्य के वृद्धों, विकलांगों, विधवाओ को केंद्र से मिलने वाली 400 रुपया में कम से कम 600 रुपया मिलाकर प्रतिमाह 1000 ₹ पेंशन देने की मांग किया है।

You may have missed