देश को आजादी दिलाने वाली 139 वर्ष पुरानी कॉंग्रेस पार्टी के खिलाफ सस्ती लोकप्रियता के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं मांझी _ प्रो विजय कुमार मिट्ठू

मनोज कुमार ।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस एवं नैशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर हम पार्टी सुप्रीमों केंद्रीय मंत्री जितन राम मांझी द्वारा अनर्गल बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि भाजपा तथा प्रधानमंत्री के नजरो में अपनी टी आर पी बढ़ाने तथा सस्ती लोकप्रियता के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अनर्गल बयानबाजी कर कह रहे है कि कॉंग्रेस पार्टी पाकिस्तान परस्त नैशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है, तथा अगर चुनाव जीत जायेगी तो धारा 370 फिर से लागू कर देगी, जो निराधार एवं गलत है।
प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कॉंग्रेस पार्टी जीतन राम मांझी को क्लर्क की कुर्सी से उठा कर सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव जिताने का काम किया था।

प्रो मिट्ठू ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के मूर्धन्य नेत्री देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के सीना चीर कर बांग्लादेश को आजाद करायी थी, जिसके बाद सम्पूर्ण विश्व में यह चर्चा हुआ था कि लोग इतिहास बदलते हैं, लेकिन इंदिरा गांधी ने भूगोल बदलने का काम की थी, जिस कॉंग्रेस पार्टी के बारे में श्री मांझी द्वारा पाकिस्तान समर्थक बताना कहीं से उचित नहीं है ।प्रो मिट्ठू ने कहा कि मोदी सरकार का तीसरा टर्म जिसमें जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री है वो तीन माह में चार, चार बार यू टर्न विभिन्न मुद्दों पर लिए जो इस बात को प्रमाणित करता है कि एन डी ए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, हरियाणा विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार रही है, जिससे घबराए प्रधानमंत्री सहित सभी भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल सभी मंत्री अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

You may have missed