चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने रजौली पहुंच उप-डाकघर में पौधरोपण,योजनाओं के बारे में दी जानकारी

संतोष कुमार ।

प्रखंड क्षेत्र स्थित उप-डाकघर में शुक्रवार की देर शाम चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने पौधरोपण किया।साथ ही आमलोगों को पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित मुख्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इस मौके पर एसपीएम संजीत कुमार एवं एएसपीएम संजय कुमार ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल को फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया।इस दौरान डाक अधीक्षक कुंदन कुमार,सहायक डाक अधीक्षक अभिषेक कुमार,डाक निरीक्षक राहुल कुमार,मुकेश कुमार एवं अरविंद कुमार के अलावे नवादा डाक कार्यालय से अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने डाक कर्मचारी एवं आने वाले आम जनता को संदेश दिया कि सभी व्यक्तियों को वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि दूषित वायुमंडल के प्रभाव से बचा जा सके।साथ ही उन्होंने डाक विभाग के कार्यकलाप एवं विभाग की योजनाओं पर भी विशेष चर्चा किया एवं डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से आम जनता को रूबरू करवाया।चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि विशेष अभियान के तहत डाक विभाग के हर छोटे एवं बड़े कार्यालयों में जाकर पोस्ट ऑफिस से जुड़े ग्राहकों से फीडबैक लेकर विभाग में व्याप्त कमियों को दूर करना है।साथ ही सभी लोगों से मेरा अपील है कि अपने जीवन में एक पेड़ अपनी मां अथवा भारत मां के नाम पर जरूर लगाएं।इस मौके पर कर्मी अंकित कुमार,जितेंद्र कुमार,शंकर कुमार,सन्नी कुमार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।