जगदेव बाबू के शहादत दिवस समारोह में गया से हजारों लोग पहुंचेंगे-विनय कुशवाहा

मनोज कुमार ।
पटना के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में अमर शहीद जगदेव जी का‌ 50वां शहादत दिवस समारोह मनाया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश सचिव के जिला गया के कार्यक्रम संयोजक विनय कुशवाहा ने किया।बैठक में जिला गया के कार्यक्रम प्रभारी डेहरी के माननीय विधायक फते बहादुर सिंह ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद 90% गरीब पिछड़े कमजोर वर्गों की आवाज थे। जगदेव बाबू के मिशन को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव ने आगे बढ़ाया आज सभी पिछड़ी दलित एवं कमजोर वर्ग को लोगों को जगदेव प्रसाद और लालू प्रसाद ने आवाज दिया है सारे लोगों को राष्ट्रीय जनता दल से जोड़कर सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत करना चाहिए।
विनय कुशवाहा ने कहा कि पटना के राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में गया से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।शहादत दिवस समारोह का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव करेंगे एवं मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे। गया जिला के सभी लोगों से आह्वान है कि 5 सितंबर 2024 को भारी से भारी संख्या में लोग पटना चलें।

https://www.youtube.com/watch?v=_ngCl5mvFcA
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि 5 सितंबर को गया से बारिश से भारी संख्या में लोग पटना चले।
इस मौके पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के नव मनोनीत टेकारी संगठन जिला के जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष नवमनोनित जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन पासवान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण किया।(1)सुदामा यादव
ग्राम , पथरा (मोहनपुर)
(2) प्रिंस कुमार,
ग्राम, शपनी (बोधगया)
(3) अभिषेक यादव
ग्राम, गणेशचक ( मोहनपुर)
(4) रोहित कुमार
ग्राम, सरू बीघा (मोहनपुर)
(5) कमलेश पासवान
ग्राम, कोशिला (बोधगया)
(6) बबलू चौधरी
ग्राम, कोशिला ( बोधगया)
(7) अभिषेक यादव
ग्राम, हरिदासपुर (बोधगया)
(8) धर्मेंद्र कुमार यादव
ग्राम, बारा ( बोधगया)
(9) पंकज कुमार
ग्राम, योगिया सिमरा ( बेलागंज)
(10) राहुल कुमार
ग्राम, योगियां सिमरा (बेलागंज)
(11) पंकज कुमार यादव
ग्राम, कोच
(12) ओंकार कुमार
गया
(13) अखिलेश कुशवाहा
ग्राम, गुरारू
अर्जुन प्रसाद
ग्राम, गुरारू
अमित कुमार कंचन
ग्राम, गुरारू जमालपुर
रामप्रवेश प्रसाद
ग्राम,गुरारू(दानापुर)
दिनेश पासवान
ग्राम, गुरारू दानापुर
योगेंद्र प्रसाद
ग्राम, गुरारू तिनेरी
ईश्वर डायल
ग्राम, कुशवाह लखनपुर
अर्जुन प्रसाद
ग्राम, गुरारू तिनेरी
रामानुज प्रसाद
ग्राम, गुरारू
गोपाल कुमार
ग्राम, घटेरा
रंजीत, बोधगया
बैठक में विश्वनाथ यादव, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, विक्रमादित्य सिंह कुशवाहा, जोगेंदर कुशवाहा, जितेंद्र कुमार वर्मा, राकेश कुशवाहा, राजेन्द्र यादव, सुशील कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।