एसएमएस जी कॉलेज में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में किया गया वृक्षा रोपण

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।श्री महंत शतानंद गिरी कॉलेज शेरघाटी की NSS इकाई ने “एक पेड मां के नाम के अभियान” के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।एसएमएस कॉलेज शेरघाटी की एसएमएस जी कॉलेज इकाई ने NSS क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के निर्देश पर “एक भुगतान माँ के नाम अभियान” के तहत 13 अगस्त (मंगलवार) को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है। महाविद्यालय के NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लखभद्र सिंह नरूका ने बताया कि हरित परिसर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर किया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. सिंह ने कॉलेज स्टाफ सदस्यों, छात्रों और स्वयंसेवकों को “एक पेड माँ के नाम अभियान” के तहत अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों, गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्यों, छात्रों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में 60 से अधिक पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों में डॉ. नीरज सिंह, डॉ. सरबन बंधोपाध्याय, डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. अजेंद्र कुमार, डॉ. बिक्रम प्रसाद और गैर-शिक्षण स्टाफ में श्री शिशिर कुमार, श्री. सूर्य प्रकाश, श्री. रविरंजन कुमार, श्री. राजू गौतम, श्री. सूरज प्रताप मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पवन कुमार, विकास, शशि कुमार, प्रियांशु कुमार, कर्ण कुमार, अंजली कुमारी, आरती कुमारी, सोनी कुमारी और अन्य एनएसएस स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।