राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार द्वारा विशेष सर्वेक्षण का कार्य सभी अंचलों में 1 अगस्त 2024 से प्रारंभ किया गया

मनोज कुमार ।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार द्वारा विशेष सर्वेक्षण का कार्य सभी अंचलों में 1 अगस्त 2024 से प्रारंभ किया गया है। विभाग द्वारा माह जुलाई 2025 तक राज्य के समस्त अंचलों के सभी राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा बेलागंज प्रखंड के लोदीपुर अवस्थित पंचायत सरकार भवन में हो रहे कार्य का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी पदाधिकारी तथा अमीन को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

जो भी कागजात प्राप्त होते हैं, उनकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल करेंगे। कार्य करने के पूर्व एक मानचित्र तैयार कर कार्य करें ताकि कार्य करने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि पंचायत में क्षेत्र भ्रमण के दौरान संबंधित मुखिया से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्य नियमानुसार किया जाए, यह सुनिश्चित करें तथा प्राप्त अभिलेखों का संधारण सुरक्षित ढंग से किया जाए।इसके उपरांत आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करते हुए वहां के कार्यों की जानकारी ली गई।इस क्रम में उपस्थित बंदोबस्त पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बेलागंज तथा अमीन उपस्थित है।

You may have missed