जानबूझकर घर का दरवाजा खटखटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कुल आठ लोग गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के खिड़की घाट मोहल्ले में बुधवार की रात जानबूझकर घर का दरवाजा खटखटाने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से 22 वर्षीय एहसान अली को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दूसरे पक्ष से अभिषेक कुमार, आनंद कुमार एवं आशीष कुमार को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं। जिनका सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज कराते हुए नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बीते कई दिनों से एक युवक जानबूझकर रात्रि में घर का दरवाजा खटखटाकर गायब हो जाता था, लेकिन बुधवार की रात घर का दरवाजा खटखटाते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जुटे लोगों में मारपीट शुरू हो गई और कुल चार लोग घायल हो गए।

हालांकि मामूली बात को लेकर दो संप्रदायों के बीच हुई हिंसक झड़प एक बड़ी घटना में तब्दील हो सकती थी, लेकिन नगर थाने की पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित कर लिया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर कर प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती कर दी। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि बीती रात खिड़की घाट मोहल्ले में दरवाजा खटखटाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़पें हुईं थी। जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार करते हुए घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें नामजद सहित कुछ अज्ञात लोग शामिल हैं। गिरफ्तार युवकों में नौशाद खान, कबीर कुरैशी, मोहम्मद आबिद, गुलबहार, तबरेज खान, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार एवं आशीष कुमार शामिल हैं, जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है।

You may have missed