शिवालयों में धूमधाम से मना तीसरी सोमवारी,श्रद्धालुओं ने किया रुद्राभिषेक

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के शिवालयों में धूमधाम से सावन की तीसरी सोमवारी मनाई गई।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नीचे बाजार में स्थित राज शिव मंदिर देश के सुरक्षा के लिए सैनिकों के लम्बी उम्र और देश मे शांति के लिए रुद्राभिषेक किया गया।प्रखंड स्थित राज शिव मंदिर मे बजरंग दल के प्रखंड सुरक्षा प्रमुख और श्री सूर्य नारायण नव निर्मित मंदिर के सदस्य राजा सिंह के द्वारा सावन के पवित्र माह के तीसरा सोमवारी को किया गया।साथ ही हमारे देश के सैनिक दिन रात ड्यूटी करते हैं,24 घंटे बॉर्डर पर तैनात रहते हैं।देश के सैनिक और उनके परिवार के लंबे उम्र के लिए भगवान भोलेनाथ के पास रुद्राभिषेक कर मन्नत मांगा गया। राज शिव मंदिर के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि इस बार सावन में श्रद्धालुओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है एवं शाम को गान बाजन,आरती के साथ साथ प्रसाद का भी वितरण किया जाता है।

राज शिव मदिर के उपाध्यक्ष नविन कन्धवे सावन के तीसरा सोमवारी के सभी भक्त जानो को बहुत बहुत शुभकामनायें दिया।उप सचिव रवि सिंह ने सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस तरह का आयोजन करने के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई दिया और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से अनुरोध किया कि रजौली में धर्मांतरण फैल रहा है जिसको रोकने के लिए आगे आएं।मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद रजौली के उपाध्यक्ष मनीष सिंह, बजरंग दल रजौली के सयोंजक पिंटू वर्मा, सुमित कुमार बिट्टू, अनुज एयरटेल, संदीप वर्मा, श्याम सुन्दर पांडेय, जितेंदर पांडेय, दुर्गा मंदिर पुजारी छोटू बाबा, राज शिव मंदिर पुजारी ज्योति पांडेय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

You may have missed