192 बोतल विदेशी शराब लदे इनोवा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,सीट के नीचे बना था गुप्त तहखाना

संतोष कुमार,

रजौली- थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखण्ड के बॉर्डर स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई सन्नी कुमार ने इनोवा में बने सीट के नीचे तहखाने से 192 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।वहीं दो अलग-अलग बसों से शराब परिवहन में जुटे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।वहीं शराब पीकर बिहार प्रवेश करने वाले 18 लोगों को हिरासत में लिया गया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई सन्नी कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच किया जाता है।बीते रात्रि शनिवार को इनोवा संख्या डब्लूबी20यू1212 को जांच हेतु रोका गया।जांच के क्रम में इनोवा कार के अंदर सीट के नीचे बने गुप्त तहखाने से 750 एमएल एवं 375 एमएल के इम्पेरियल ब्लू एवं रॉयल स्टेज के कुल 192 बोतल शराब बरामद किया गया।बरामद शराब की कुल मात्रा 112.5 लीटर है।वहीं इनोवा चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मुसरैना गांव निवासी चरितर प्रसाद के पुत्र सन्दीप कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह झारखण्ड के तिलैया से इनोवा को रजौली तक ले जा रहा था।इसके बाद कोई दूसरा व्यक्ति शराब से भरे वाहन को आगे लेकर जाता।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि उत्पाद बलों ने दो अलग-अलग यात्री बसों से दो शराब तस्करों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।जिनमें एक शराब तस्कर की पहचान नवादा के वार्ड संख्या 20 के न्यू एरिया निवासी संजय कुमार के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।उन्होंने कहा कि इस तस्कर के पास से 750 एमएल के 8 बोतल बलेंडर्स प्राइड बोतल बरामद किया गया है।वहीं एक दूसरे बस की जांच के दौरान सिरदला थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी अरविंद पाण्डेय के पुत्र अमन कुमार के पास से 750 एमएल के 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त शराब व इनोवा के अलावे गिरफ्तार शराब तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।गिरफ्तार शराब तस्करों को रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब पीकर बिहार आने वाले 18 शराबियों को भी हिरासत में लिया गया।हिरासत में लिए शराबियों की जांच ब्रेथ एनलाइजर मशीन से किये जाने पर सभी के शराब पीये होने की पुष्टि हुई।सभी शराबियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जहां सभी शराबियों ने जुर्माना राशि जमा किया एवं अपने-अपने घर चले गए।इस मौके पर उत्पाद एएसआई अंकित कुमार,एएसआई बिशु हेम्ब्रम,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।