पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 31 जुलाई 2024 को निगम कर्मी मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेंगे

विशाल वैभव ।

पटना , निगम के दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने , सफाई मजदूरों कि काम का 6 घंटा समय निर्धारित करने निजी करण ठेका प्रथा समाप्त एवं नगर विकास एवं आवास विकास बिहार पटना के आदेश पत्रांक 1435 दिनांक 05 , 03 , 2019 निरस्त कर रिक्त पदों को भरने सहित 14 सुत्री मांगो को लेकर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 31 जुलाई 2024 को निगम कर्मी मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेंगे ।

प्रदर्शन के सफलता के लिए संघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास के नेतृत्व में आज नूतन राजधानी अंचल, कंकड़बाग अंचल , पटना सिटी अंचल आजिमाबाद अंचल में सपंर्क अभियान व वार्ड मिटीगं चलाया गया संघ के अध्यक्ष डॉ संजय बाल्मीकि, प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास उपाध्यक्ष कृष्ण पंडित , रम प्रवेश कुमार बसी अहमद आदि ने कहा कि निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाई मजदूर काम करते हैं 30 दिन परन्तु वेतन 5 हजार, 6 हजार रूपए भुगतान किया जाता है ।