गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वर्णवाल गया महिला समिति के तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वर्णवाल महिला समिति के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर समिति के सचिव भारती प्रियदर्शनी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि समिति के कार्यकारिणी सदस्य एवं समिति के बहने मिलकर सैकड़ो फलदार वृक्ष लगाएं. उन्होंने आगे कहा कि एक पेड़ अपनी मां के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति को फलदार वृक्ष अवश्य लगानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वृक्ष लगाने से जीवन मे हरियाली तो आएगी ही.

वहीं दूसरी तरफ शुद्ध ऑक्सीजन एवं वातावरण के अलावे अन्य लाभ भी प्राप्त होगी. उन्होंने आगे कहा कि पीपल , बट वृक्ष, सहित अन्य पेड़ पौधों को अवश्य लगाए. उन्होंने आगे कहा कि पेड़ पौधे से प्रदूषित हवा को दूषित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पेड़ को मत करो नष्ट ,वरना होगा बाद में कष्ट. इसी तरह समिति के कोषाध्यक्ष निक्की बरनवाल ने कहा कि पेड़ पौधे अधिक लगने से वर्ष भी अधिक होगी. मधु , मीणा, संगीता, श्वेता, मालती, आभा ,अर्चना, पिंकी, पूनम, दीपिका, सुनीता ,संगीता ,श्रेया, आरब, दिव्य सहित अन्य सदस्यों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया एवं लोगों से अपील किया है कि अपनी मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाए. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.