दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में मना १०० डेज़

विशाल वैभव ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट का विद्यालय प्रांगण आज नर्सरी के बच्चों संग झूमता,कलरव करता बच्चों संग कल्लोल करता रहा,अवसर था नर्सरी के विद्यार्थियों के सौ दिन पूरे होने के।आज से सौ दिन पहले ही इन नन्हें बच्चों के कोमल कदमों से विद्यालय भवन गुँजायमान हुआ। जीवन में समाजिक होने के लिए ही विद्यालयी शिक्षा अनिवार्य है।

घर से अलग मित्रों व अध्यापिकाओं का सानिध्य पाकर नन्हें बच्चे जीवन की सभी कलाओं में परिपूर्ण हो सकेंगे इन्हीं आशाओं के साथ कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.राकेश अल्फ्रेड,श्री अश्फ़ाक इक़बाल,डॉ संगीता राजहंस,सुश्री गीता एस.जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में नन्हे मुन्नों ने नृत्य संगीत से समा बाँधा।केक काट कार्यक्रम को यादगार बनाया गया ।बच्चों ने स्वनिर्मित टी-शर्ट पहनकर १०० डेज़ को यादगार बनाया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों ,अध्यापिकाओं एवं सभी सहयोगी दल को धन्यवाद ज्ञापन किया ।