गया जिले मे जमीन देने के नाम पर जमीन मालिक ने दो लोगों से रुपया ठगा

मनोज कुमार ।

बिहार के गया जिले मे जमीन देने के नाम पर जमीन मालिक ने दो लोगों से रुपया ठगा, पीड़ित पुलिस प्रशासन से लगा रही है न्याय की गुहार, यह मामला है गया जिले मेडिकल थाना क्षेत्र की कलेर की है,वही पीड़ित नीरज यादव ने बताया कि हम जमीन मालिक सत्येंद्र प्रकाश और राकेश कुमार रंजन को 18 लाख रुपया देकर जमीन खरीदा था,जमीन खरीदने के बाद जब हम दाखिल खारीज के लिए गए तो हमे बताया गया कि जिस जमीन को हम रजिस्ट्री करवाये है वो मेरा जमीन नहीं है हम तीन डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करवाये और ये जमीन दो डिसमिल है और खाता नंबर और प्लॉट नंबर भी गलत है, और जिस जमीन के नाम पर रजिस्ट्री किया है वो जमीन नहीं है जाली कागजात बनाकर हमे रजिस्ट्री कर दिया गया है उन्होंने यह भी बताया कि मैनेजर राकेश रंजन को पूरा पैसा देकर जमीन लिया था और हमे धोखा देकर 18 लाख रुपया ठग लिया जब हम राकेश रंजन से अपना पैसा मांग रहे है तो राकेश रंजन के द्वारा हमे दो साल से हमे धोखा दे रहा और पैसा नहीं दे रहा है,

हम लाचार होकर मेडिकल थाना मे एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है, लेकिन शिकायत करने के बाद भी थाना के पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही है और थाना के पुलिस के द्वारा और हमने ही कहा जा रहा है समझौता कर लो उन्होंने य़ह भी बताया कि जमीन मालिक सत्येंद्र प्रकाश गया जिले के अनुग्रह पूरी कालोनी का रहे वाला है और जमीन के मैनेजर राकेश कुमार रंजन नावाडीह हंटरगंज जिला चतरा का रहने वाला है, वही दूसरा पीड़ित निरंजन कुमार ने बताया कि राकेश कुमार रंजन को 18 लाख रुपया जमीन खरीदने के लिए थे जिसमें 8 लाख रुपया एकाउंट मे दिए थे और 10 लाख रुपये कैस दिए थे, जिस जमीन का खाता नंबर 56 और प्लॉट नंबर 576 है, उस जमीन के नाम पर राकेश कुमार रंजन ने हमसे 18 लाख रुपया ठग लिया है और मेरा पैसा भी नहीं नहीं दे रहा है और उल्टा हमे धमकी भी दे रहा है,उन्होंने ने बताया कि एक जमीन पर हम दोनों से पैसा ठगने का काम किया है और इस मामले पर मेडिकल थाना मे आवेदन दिए है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई करवाई नहीं की गई है इसलिए हम पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है. मुझे इन्साफ मिले।