दो अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल से दिव्यांग शिक्षिका का गले से चेन छीनकर हुआ नौ दो ग्यारह

विश्वनाथ आनंद.
गया( बिहार)- गया मगध प्रक्षेत्र के जहानाबाद जिला स्थित एरकी के समीप अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार चेन लुटेरे ने दिव्यांग शिक्षिका के गले से चेन छीनकर नौ दो ग्यारह हो गया. बताते चलें कि दिव्यांग शिक्षिका प्रतिदिन अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से मध्य विद्यालय नौरु बच्चों की शिक्षा देने हेतु जाया करती थी. सुबह अहले जब अपने पुत्र के साथ विद्यालय जा रहे थे ,इसी दौरान चेन लुटेरे ने गले से चेन छीनकर मोटरसाइकिल से नौ दो ग्यारह हो गया. बताया जाता है कि शिक्षका आभा कुमारी डिफेंस कॉलोनी राजगीर होटल के पास के रहने वाली है. इस संबंध में दिव्यांग महिला शिक्षिका आभा कुमारी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि मोटरसाइकिल चेन लुटेरों ने एरकी के पास ब्रेकर का लाभ लेते हुए मेरे गले से चेन छीनकर नौ दो ग्यारह हो गया. उन्होंने आगे कहा कि दिन के उजाले में चेन लुटेरों ने जिस प्रकार से घटना का अंजाम दिया है जो चौंकाने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि चेन लुटेरे जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रखी है. उन्होंने आगे कहा कि जिस जगह पर अज्ञात चेन लुटेरों ने घटना का अंजाम दिया है ,

वहां से महज 200 गज की दूरी पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का कार्यालय है. अब सवाल उठता है कि क्या चेन लुटेरे ने प्रशासन को दिन के उजाले में घटना का अंजाम देकर खुली चुनौती दिया है. शिक्षक समुदायों ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन से घटित घटना को शीघ्र जांच करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है. शिक्षक समुदायों ने कहा कि दिव्यांग शिक्षिका के साथ जो घटना घटी है ,वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी भी निंदा किया जाए कम ही है. शिक्षकों ने कहा कि पुलिस प्रशासन को दिन के उजाले में भी गश्ती दल देकर लोगों की सुरक्षा करने की जरूरत है. यदि पुलिस प्रशासन दिन के उजाले में भी गश्ती दल दिया होता, तो चेन लुटेरों ने घटना का अंजाम देकर नौ दो ग्यारह नहीं होता. दिव्यांग शिक्षिका ने घटना की शिकायत लिखित रूप से स्थानीय प्रशासन को दिया है. अब सवाल उठता है कि क्या दिव्यांग शिक्षिका के घटित घटना से प्रशासन सीख लेगी. क्या गश्ती दल दिन के उजाले में लगाया जाएगा. दिव्यांग शिक्षिका के घटना का अंजाम देने वाला चैन लुटेरा गिरफ्तार होगी. ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों के मन में कौध रही है. सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने भी जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन से शीघ्र चैन लुटेरा को गिरफ्तार करने की मांग किया है.