जिले के देवकली धाम में श्रावणी मेला को देखते हुए जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने डुबाघाट पुल का किया निरीक्षण

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले के पिपराही प्रखंड में देकुली धाम बाबा भुवनेश्वर नाथ की मंदिर है जिसमें हर साल सावन महीना में श्रद्धालु जल अभिषेक करते हैं। इस बार श्रावणी मेला 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ होने वाली है जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक व पौराणिक स्थल देकुली धाम पर भक्तों की भीड़ जुटने वाली है तथा जलबोझी को लेकर बागमती नदी से श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर चढ़ाते हैं।डुब्बा घाट का जिला पदाधिकारी पंकज कुमार व पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी शुरू, 22 जुलाई से शुरू हो रही है श्रावणी मेला, श्रावणी मेला को लेकर सिविल सर्जन को दिया निर्देश, डुब्बा घाट ओर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम को करे तैनात।एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम रहेगा तैनात, मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार व अन्य मोजूद थे।