चिंताजनक-फोरलेन में यू-टर्न नहीं रहने के कारण लोग गलत साइड से रहे सफर,बढ़ रही सड़क दुर्घटना

संतोष कुमार,

रजौली- थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन एनएच-20 में यू-टर्न को छोड़ लोग गलत साइड से आवागमन करते हैं।जिससे सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।वहीं ग्रामीणों की मानें तो फोरलेन में यू-टर्न नहीं रहने के कारण लोग गलत दिशा में सफर करने को मजबूर हैं।प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को बड़े ही बेहतर तरीके से मनाकर खानापूर्ति कर दी जाती है।सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बिना हेलमेट के घूम रहे दोपहिया वाहन चालकों से जुर्माना की राशि की वसूली एवं कड़ी हिदायत भी दी जाती है।वहीं कई निजी कारों से भी सीट बेल्ट आदि का जुर्माना कर लोगों को सुरक्षित चलने की सलाह दी जाती है। बीते वर्ष 2023 के 27 जून को तत्कालीन डीटीओ अनुराग कौशल के नेतृत्व में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष,एसडीपीओ पंकज कुमार,एनएचएआइ के पदाधिकारियों एवं अनुमण्डल अंतर्गत सभी थानाध्यक्ष एवं सीओ के साथ मीटिंग कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र एवं मोड़ को चिन्हित कर दूर करने के उपाय आदि को लेकर प्रतिवेदन भी सुपुर्द करने को निर्देश दिए गए थे।अखबारों में खबरों के प्रकाशन के बाद फोरलेन के आसपास रहे घनी आबादी वाले ग्रामीणों को आशा थी कि अब कुछ निष्कर्ष निकलेगा किन्तु स्थिति पूर्ववत ही बनी रही।ऐसा लगता है मानों फिर जब सड़क सुरक्षा सप्ताह आदि अभियान आता है तो जिले से लेकर स्थानीय पदाधिकारी सक्रिय होतें है।फिर बाद में शिथिलता के कारण पूर्ववत समस्याएं बनी रहती है।जबकि एनएच-20 व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है।फोरलेन सड़कों में सुरक्षा के मानकों को दूर रखकर ग्रामीणों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।जिसका भुगतान आये दिन किसी मां,पत्नी,बच्चे,भाई बहन आदि को अपना बेटा,पति,पिता व भाई खोकर चुकाना पड़ रहा है।

पदाधिकारी से लेकर आमलोग शॉर्टकट हेतु गलत साइड से करते हैं आवागमन

अनुमण्डल कार्यालय भी एनएच-20 के किनारे अवस्थित है।जहां प्रत्येक दिन एसडीओ,एसडीपीओ,डीसीएलआर,सब रजिस्ट्रार,कार्यपालक दंडाधिकारी एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अलावे अन्य कर्मी एवं ग्रामीण भी प्रतिदिन रजौली से अनुमण्डल कार्यालय जाते हैं।किंतु लौटते वक्त लगभग सभी लोग अनुमण्डल कार्यालय से गलत साइड में चलकर बांके मोड़ तक पहुंचते हैं।उसके बाद डाकबंगला चौराहा होते हुए अपने-अपने सरकारी आवास एवं निजी आवास जाते हैं।आम लोग हों या पदाधिकारी वर्ग के लोग हों सभी को सुविधा की जरूरत है।यदि सभी लोग अनुमण्डल कार्यालय से महज 500 मीटर दूर गलत दिशा में नहीं चलेंगे तो उन्हें हरदिया सेक्टर ए के पास फोरलेन द्वारा छोड़े गए कट के पास से घूमना पड़ेगा जो लगभग 5 किलोमीटर का फासला होगा।अब सभी लोग पांच किलोमीटर बनाम 500 मीटर में उलझ कर रह जाते हैं।जिससे सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है।

गलत दिशा के कारण गत तीन माह की रिपोर्ट

5 मार्च 2024 को हरदिया के समीप ट्रक एवं हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें हाइवा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

10 मार्च 2024 को अमावां मोड़ के समीप सड़क किनारे बैठी महिला के पैर पर बोलेरो पिकअप चढ़ाकर पार कर दिया।जिससे महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

6 मई 2024 को फोरलेन में पानी दे रहे ट्रैक्टर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।जिससे ट्रैक्टर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

14 जून 2024 को टोल प्लाजा के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक घायल हो गया।

18 जून 2024 को हरदिया के समीप टेम्पों और कार में हुई टक्कर से टेम्पों में सवार एक महिला की मौत हो गई व चालक का पैर टूट गया एवं अन्य लोग घायल हो गए।

4 जुलाई 2024 को टोल प्लाजा के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक बाइकसवार घायल हो गया।

16 जुलाई 2024 को अनुमण्डल कार्यालय के समीप एक ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई,जिसमें यात्रीगण बाल-बाल बचे।

क्या कहते हैं अनुमण्डल पदाधिकारी –

इस बाबत पर अनुमण्डल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष ने कहा कि अभी पुलिस व प्रशासन मोहर्रम त्यौहार को लेकर व्यस्त है।साथ ही कहा कि गलत साइड में चलने वाले वाहनों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।