मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की डीटीओ ने की समीक्षा, लाभुकों को वाहन खरीद का निर्देश

DIWAKAR TIWARY.

सासारा। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था बेहतर करने एवं बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार सरकार के परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की बुधवार को समीक्षा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के कई चयनित लाभुक उपस्थित रहे। जिन्हें अनुदान भुगतान एवं वाहन खरीद को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए। समीक्षा बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीटीओ रामबाबू ने बताया कि अब तक कुल लक्ष्य 126 के विरुद्ध जिला परिवहन विभाग को योजना के तहत 175 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 112 आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और चयनित लाभार्थियों की संख्या 73 है।

उन्होंने बताया कि अब तक पांच चयनित लाभार्थियों द्वारा बस की खरीद की गई है तथा तीन लाभार्थियों को अनुदान राशि भी भुगतान कर दिया गया है। लेकिन वाहन खरीद की धीमी गति को देखते हुए चयनित लाभार्थियों को वाहन खरीद के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं योजना के संदर्भ में डीटीओ ने बताया कि जिले के वैसे बेरोजगार युवक जो रोजगार के उद्देश्य से वाहन खरीद की इच्छा रखते हैं, वे मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को वाहन खरीद पर पांच लाख रुपए तक का अनुदान राशि दिया जाएगा। जिससे वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। मौके पर मोटर यान निरीक्षक सहित कई लाभुक उपस्थित रहे।