मुहर्रम त्योहार के दूसरे दिन इमाम हसन हुसैन कर्बला में तिरंगा से बनी चादर से की गई चादरपोशी

विश्वनाथ आनंद

-मुस्लिम-हिंदू समुदाय के लोग चादरपोशी में लिया भाग.

-आपसी भाईचारा कायम रखने का दिया संदेश.

औरंगाबाद( बिहार) – : मुहर्रम त्योहार के दूसरे दिन इमाम हसन हुसैन कर्बला में तिरंगा से बनी चादर से हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संयुक्त रूप से चादर पोशी कार्यक्रम किया .हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिले में आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने के साथ-साथ सलामती के लिए दुआएं भी किया है. मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष मो. शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, प्रकाश कुमार, राहुल कुमार, शिव मंदिर पूजारी डब्लू पांडे, राज कुमार गुप्ता, मो. गोहर खान ने कहा कि तिरंगा का बना हुआ चादर दोनों समुदाय की ओर से आपसी भाईचारा का संदेश देता है.दोनों समुदाय का यह संस्कृति है कि आपस में मिलजुल कर लोग मनाते हैं.मुहर्रम पर भी म्यूजिक पर बनाने का ऐलान किया है.12 जुलाई उर्दू पांचवी शुक्रवार को मुहर्रम को नावाडीह रोड, मूसा खान चौक, धरनी धर रोड से नावाडीह गंज, शेख फारूखी साहगंज कलामी, नावाडीह बिगहा, अजमेर नगर, छोटी तालाब, छोटी कबीर पुरानी काजी, न्यू काजी, दर्जी मोहल्ला, जर्माखाप गंज मोहल्ला, पठान टोली, कुरैशी, टिकरी मोहल्ला, अंसार बाग, अली नगर, आजाद नगर, आजाद नगर, कालोनी इस्लाम टोली, तेली मोहल्ला सहित अन्न का केला मिट्टी आएगा.

वही 16 जुलाई मंगलवार मोहर्रम की नवमी 17 मोहर्रम की दसवीं बुधवार 18 जुलाई को मोहर्रम की 11 वी गुरुवार को मोहर्रम का अखाड़ा का जुलूस समाप्त लगभग 10 बजे रात्रि तक समाप्त हो जाएगा. मुस्लिम समुदाय के पैगामी ए इंसानियत के जिलाध्यक्ष सल्लू खान, शिव मंदिर के पुजारी डब्लू पांडे, गणेश मंदिर के पुजारी मनीष पांडेय, महावीर मंदिर के पुजारी संतोष कुमार पांडे, समाजसेवी मो. बंटी, प्रकाश कुमार, राहुल कुमार, मो. बेलाल, राज कुमार गुप्त ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.समाजसेवी ने जिला शहर ग्राम पंचायत के लोगो से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कोई सूचना जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली हो या कोई अन्य मुद्दे से संबंधित बातें हो, इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने को दें. ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वाले उपद्रवियों पर पैनी नजर रखेंगे.