राजस्व में भूमि सुधार विभाग पटना बिहार के तत्वाधान में नियोजन पत्र वितरण समारोह 2024 का किया गया आयोजन

विश्वनाथआनंद
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना व विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त कार्यक्रम अंतर्गत नव नियोजित संविदा कर्मियों का नियोजन पत्र का वितरण माननीय मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी ,लघु जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना सह प्रभारी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के कर कमलो द्वारा किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री माननीय डॉ संतोष कुमार सुमन, जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सहित अन्य पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया . उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार के नीतीश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरी तरह से कटिबंध है. उन्होंने आगे कहा कि जब से बिहार में नीतीश सरकार बनी है, सभी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक सरकार अमल करते हुए कार्य को कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन विवाद को लेकर जटिल समस्या उत्पन्न हो गई थी. जिसका सरकार ने अमल करते हुए राजस्व भूमि सुधार विभाग, विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत नव नियोजित संविदा कर्मियों का नियोजन पत्र वितरण किया जा रहा है. जिससे जमीन विवाद की समस्याओं में कमी आएगी. उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के दौरान नगर भवन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग नियोजन पत्र वितरण समारोह 2024 के आलोक में किया गया . उन्होंने आगे कहा कि नगर भवन में नव नियोजित संविदा कर्मियों का नियोजन पत्र 11:30 बजे पूर्वाह्न में वितरण किया गया. जिसमें कई जिलों के नव नियोजित संविदा कर्मी मुख्य रूप से शामिल हुए. ऐसे तो कार्यक्रम के दौरान नगर भवन नव नियोजित संविदा कर्मियों से खचाखच भरा हुआ था. वहीं जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सबके चेहरों पर मुस्कान की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था.

-औरंगाबाद के नगर भवन में माननीय मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी, लघु जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना सह प्रभारी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन , जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सहित अन्य पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया विधिवत तरीके से उद्घाटन.
-राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार पटना, विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम अंतर्गत नव नियोजित संविदा कर्मियों का नियोजन पत्र का किया गया वितरण.