औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार):- अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का विधिवत तरीके से दीप प्रज्वलित कर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर संतन कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम के तहत अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि जो कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी ने शहीदों के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया है जो सराहनीय है.उन्होंने आगे कहा कि मातृभूमि एवं राष्ट्र की रक्षा करने के लिए जवान अपने बलिदान समर्पित कर देता है. ऐसे जवानों को भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि वैसे जवानों के माता-पिता को सलाम करता हूं जिन्होंने ऐसे पुत्र एवं पुत्री को जन्म दिया.उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सब लोगों की सहभागिता होनी चाहिए. वही कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने राष्ट्रीय गीत गायन कर कार्यक्रम की शुरूआत किया. बताते चलें कि कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों से लेकर पटना के कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन कर लोगों के बीच अपना जलवा बिखेरा .

वहीं उपस्थित कलाकारों एवं आगंतुकों को बारी-बारी से पुष्प का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यालय के कर्मियों ने भी अपना योगदान दिया. सभी ने कार्यक्रम को सराहा, एवं कार्यक्रम को सफल बताया. इस दौरान पुलिस के पदाधिकारी एवं जवान भी उपस्थित थे .

-उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन.

-सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों से लेकर पटना के कलाकारों ने बिखरें, अपना जलवा ।

-बुद्धिजीवियों, राजनीतिज्ञों एवं सरकारी कर्मियों ने भी दिया अपना योगदान.