मां तारा देवी मंदिर के प्रांगण में विवाह मंडप एवं नवनिर्मित सामुदायिक भवन का स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने किया उद्घाटन

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी ( बिहार)- माँ तारा नगरी केसपा में लोक आस्था का महाकेंद्र माँ तारा देवी मंदिर प्रांगण में विवाह मंडप के प्रथम तल्ला पर नव निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन
क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार के कर -कमलों द्वारा किया गया .सर्वप्रथम डॉ अनिल कुमार ने माँ तारा देवी मंदिर में पूजा -अर्चना कर माता का आर्शीवाद प्राप्त किया. इस अवसर ग्रामीणों ने गांव में छह बेड का अस्पताल, मध्य विद्यालय की चाहरदिवारी एवं केसपा गांव को पर्यटन स्थल से जोड़ने की मांग किया .माननीय विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया तथा सामुदायिक भवन के ऊपर तल्ला पर सभागार बनाने का ऐलान भी किया. उन्होंने घोषणा किया कि एक माह के अंदर पर्यटन मंत्री को केसपा गांव लेकर आएंगे . और पर्यटन मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. माँ तारा देवी मंदिर का दर्शन करने के लिए देश -विदेश से श्रद्धालु आया करते है . प्राचीन काल से यह गांव हिंदू और बौद्ध धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र रहा है .इस गांव में माँ तारा देवी मंदिर के आलावा लोकेश्वर बुद्ध की प्रतिमा, पत्थर की बनी हुई कमल का फूल,

भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा, भगवान गणेश की प्रतिमा, गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा एवं भगवान सूर्य मंदिर विराजमान है . नवरात्र के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण माता का दर्शन करने आया करते हैl नवरात्र अष्टमी की रात्रि में चर्चित कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है .बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वरीय पदाधिकारी, समाजिक कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीणों द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाती है.
समाजिक कार्यकर्त्ता हिमांशु शेखर ने सरकार से नवरात्र एवं बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित कराने की मांग किया है .इस अवसर पर सुनील चंद्रवंशी, डॉ सुबोध शर्मा, हिमांशु शेखर, अमिताभ कुमार, डॉ मिर्त्युजय कुमार, मुन्ना शर्मा, देवेंद्र शर्मा,श्याम कृष्णा, विक्रम कुमार, प्रमोद कुमार, उमाकांत शर्मा, शालीग्राम शर्मा, सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.