औरंगाबादवासियों ने सत्येंद्र नारायण सिन्हा दानी बिगहा पार्क मे लाइट लगाने व पार्क को सौंदर्यजीकरण करने को लेकर प्रबंधक से किया मांग

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद के सत्येंद्र नारायण सिन्हा दानी बिगहा पार्क में लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पार्क को सौंदर्यजीकरण करने को लेकर औरंगाबादवासियों ने पार्क के प्रबंधक से गुहार लगाया है. इस संबंध में औरंगाबाद क्लब रोड निवासी रंजू सिंह ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि बिहार के औरंगाबाद स्थित दानी बिगहा सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में लगाया गया फुहारे में रंग-बिरंगे लाइट खराब हो चुका है. वहीं कई स्थानों पर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होने से अंधेरा छाया रहता है. श्री सिंह ने पार्क के प्रबंधक एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व नगर अध्यक्ष से गुहार लगाया है कि शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. ताकि पार्क में आने वाले लोग निर्भीक होकर पार्क का आनंद उठा सके.