432 केन बियर के साथ एक बोलेरो को पुलिस ने किया जप्त,धंधेबाज गिरफ्तार

संतोष कुमार.

थाना क्षेत्र के करीगांव स्थित ईंट भट्ठा के समीप से एसआई गौतम कुमार ने 432 केन बियर के साथ एक बोलेरो को जप्त किया।साथ ही भाग रहे शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि बीते शुक्रवार की देर रात्रि बहादुरपुर गांव से भटोलिया होते हुए करीगांव के रास्ते से एनएच 20 पर भारी मात्रा में शराब लदे बोलेरो को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर एसआई गौतम कुमार सशस्त्र बल के साथ बताए गए स्थल पर भेजा गया।इस दौरान पुलिस वाहन को दूर से आता देख शराब धंधेबाज बोलेरो को करीगांव के ईंट भट्ठा के समीप छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।किन्तु स्थानीय चौकीदार द्वारा भागने वाले व्यक्ति की पहचान कर लिया गया।जब बोलेरो संख्या जेएच09भी1039 की जांच की गई,तो बोलेरो के बीच एवं पिछली सीट पर रखे 8 कार्टूनों से कुल 192 केन बियर बरामद किया गया।

(17) Navada में NEET परीक्षा मामले की जांच करने गई CBI टीम पर हुआ हमला देखिए कैसे हुई CBI का विरोध। – YouTube

बरामद बियर 500-500 एमएल के गॉडफादर का था।जिसके बाद पुलिस बलों द्वारा बोलेरो पर लदे बियर को जप्त करके थाना परिसर लाया गया।वहीं फरार शराब धंधेबाज चितरकोली गांव निवासी गनौरी यादव के पुत्र मनीष कुमार की गिरफ्तारी हेतु अहले सुबह छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान चितरकोली स्थित यात्री शेड के समीप से पुलिस वाहन को देखकर भागने वाले धंधेबाज को कड़ी मेहनत से गिरफ्तार किया गया।शनिवार की सुबह लगभग 9:15 बजे गिरफ्तार शराब धंधेबाज द्वारा बताया गया कि वो कुछ बियर को करीगांव के झाड़ियों में छिपाकर रखा गया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज के निशानदेही पर झाड़ियों में रखे 240 केन बियर को जप्त किया गया।जप्त केन बियर व बोलेरो समेत गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही गिरफ्तार शराब धंधेबाज को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।