अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की अवसर पर पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत किसान सेवा समिति ने योग विश्व क्रांति का मनाया महापर्व- विनोद कुमार

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद सूर्य मंदिर अदरी नदी के समीप दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस अवसर पर पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत किसान सेवा समिति के तत्वाधान में योगा विश्व क्रांति महापर्व का आयोजन किया गया. जिसमें महिला, पुरुष , बच्चे मुख्य रूप से शामिल होकर योगा कार्यक्रम किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद कुमार ने कहा कि योगा करने से मानसिक विकास, शरीर स्वस्थ रहता है.

कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है. हर व्यक्ति एवं प्राणियों को प्रतिदिन योगा करने की जरूरत है. श्री कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वायुमंडल को दूषित होने से बचाए. इसके लिए पेड़ पौधे लगाए. एवं संकल्प लेकर अपने-अपने घर जाए. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.