राशनकार्ड लाभार्थियों के ई केवाईसी को लेकर एसडीओ ने रजौली व सिरदला के डीलरों के साथ की बैठक

संतोष कुमार।

प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में रजौली एवं सिरदला प्रखण्ड के डीलरों के साथ बैठक किया गया।बैठक के दौरान एमओ रजौली राजेश कुमार गुप्ता व सिरदला एमओ दीपक कुमार के अलावे केशव झा मौजूद रहे। बैठक में एसडीओ ने सभी डीलरों को डोर-टू-डोर जाकर राशनकार्ड लाभार्थियों का ई केवाईसी करने का निर्देश दिया है।साथ ही प्रखण्ड स्तरीय गोदाम से खराब अनाज नहीं उठाने की बात कही है।एसडीओ ने कहा कि खराब चावल एवं गेहूं मिलने के बाद लाभार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अनाज उठाव के दौरान कई बार लाभार्थी एवं डीलर के बीच नोंकझोंक भी हो जाया करती है।एसडीओ ने कहा कि 30 सितम्बर तक ई केवाईसी किया जाना है।

यह है प्रक्रिया –

सरकार ने खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवायसी करवाने के निर्देश दिए हैं।इसके तहत राशन कार्ड के साथ परिवार के सभी सदस्यों को पोस मशीन में सभी लाभार्थियों को थंब इंप्रेशन देकर स्वयं का प्रमाणीकरण करना है।इसके तहत भविष्य में परिवार के सदस्य किसी भी कारण से बाहर रह रहे हैं या मृतक है,तो उनके नाम काट दिए जाएंगे तथा उनके नाम से उठ रहा राशन भी बंद हो जाएगा।

राशन डीलरों की बढ़ी समस्या –

सत्यापन के कार्य का पूरा दारोमदार राशन डीलरों के जिम्मे हैं।लेकिन,राशन डीलरों को इस कार्य की एवज में कोई भी अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जा रहा है।डीलरों का कहना है कि अधिकांश परिवार इन दिनों घुमने गए हैं।वहीं कई परिवारों के बच्चे ननिहाल गए हुए हैं।वहीं पोस मशीन से एक परिवार के सदस्यों के ई केवाईसी में लगभग एक घण्टा से अधिक लग जाता है।वहीं सरकार के निर्देश पर सभी डीलर ई केवाईसी में जुटे हुए हैं।