दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सह प्रभारी के कार्यालय परिसर में भाजपा नेताओं के द्वारा योग किया गया

विशाल वैभव ।

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सह प्रभारी के कार्यालय परिसर में भाजपा नेताओं के द्वारा योग किया गया । यह दिवस योग के महत्व को उजागर करने और इसे जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। योग, एक प्राचीन भारतीय प्रथा है, जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी मानी जाती है। 21 जून को इसलिए चुना गया क्योंकि यह वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और उत्तरी गोलार्द्ध में इसे विशेष महत्व दिया जाता है।इस अवसर पर डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा योग का इतिहास हजारों साल पुराना है, जिसमें यह सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि जीवन जीने की कला है। योग का अर्थ है ‘जुड़ना’ या ‘एकत्रित होना’, जो शरीर, मन और आत्मा को एकीकृत करने की प्रक्रिया को दर्शाता है। प्राचीन ग्रंथों और ऋषि-मुनियों द्वारा स्थापित इस विधा को आज पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है।देश को ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था।

इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में योग के महत्व को बताते हुए इस दिवस की आवश्यकता पर बल दिया था।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह दिवस हमें अपने व्यस्त जीवन में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे हम शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्त रह सकें।योग न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए, बल्कि समाज और राष्ट्र की समृद्धि के लिए भी आवश्यक है। यह मानसिक शांति, शारीरिक शक्ति और आत्मिक संतुलन प्रदान करता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य है कि लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और इसके लाभों को समझें। योग के नियमित अभ्यास से हम स्वस्थ, समृद्ध और शांतिपूर्ण जीवन जी सकते हैं।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, भाजपा नेता सुनील कुमार बम्बईया, विक्की बरनवाल, हिरा यादव, बबलू गुप्ता, कुंदन कुमार आदि लोग उपस्थित होकर योग किए।