भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनने पर बधाई एवं दिया शुभकामना

विश्वनाथ आनंद।
औरंगाबाद (बिहार )- भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण लेने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बीते दस वर्ष अभूतपूर्व विकास एवं जनकल्याणकारी युग के रूप में जनता जनार्दन के सामने कार्य किए गए हैं. एवं उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मजबूत सरकार भारत के गरीब, युवा अन्नदाता एवं नारी शक्ति के उत्थान के लिए समर्पित रहेगी
. संपूर्ण विश्व में भारत का विश्व पटल पर नाम ऊंचा होगा.प्रधानमंत्री मोदी की अभिराम साधना का ही प्रतिफल है कि नरेंद्र मोदी दस वर्षों में राष्ट्र का नव उत्थान हुआ है, गरीब, महिला युवाओं के साथी देश के वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है,, विकास व विश्वास को संजोए यह अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक उपलब्धि देश और एनडीए परिवार को गौरवभूषित तथा हर्षित करने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि 140 करोड़ भारतवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए साधनारत प्रधानमंत्री का यह कार्यकाल निःसंदेह ”आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत” की संकल्पना को साकार करते हुए भारत को विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला सिद्ध होगा.मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ने वाला स्वर्णिम काल होगा. निश्चित रूप से पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन कर उभरेगा. देशवासियों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकास का नया अध्याय लिखने को तैयार है.